• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan vikas bahl sexual harassment case super 30
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (13:08 IST)

#MeToo : 'सुपर 30' के निर्देशक विकास बहल पर फूटा रितिक रोशन का गुस्सा

#MeToo : 'सुपर 30' के निर्देशक विकास बहल पर फूटा रितिक रोशन का गुस्सा - hrithik roshan vikas bahl sexual harassment case super 30
कंगना रनौट के बाद एक और एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता-निर्देशक विकास बहल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद सुपरस्टार रितिक रोशन ने सुपर 30 के निर्देशक विकास बहल को लेकर बड़ा बयान दिया है और अपना गुस्सा जाहिर किया है।
 
 
रितिक ने खुलकर इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है और अपराधियों को सजा देने पर जोर दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे लिए ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ काम करना असंभव है, यदि वह इस तरह के गंभीर दुर्व्यवहार का दोषी है। मैं देश से दूर हूं और मैं इस मामले को लेकर बहुत कम जानता हूं। 
 
उन्होंने लिखा कि मैंने 'सुपर 30' के निर्माता से स्पष्ट तथ्य इकठ्ठा करने और आवश्यकता होने पर कठोर स्टैंड लेने का अनुरोध किया है। यह मामला दबा देने वाला नहीं है। सभी दोषियों को सजा दी जानी चाहिए और सभी पीड़ित लोगों को अधिकार दिया जाना चाहिए और खुलकर बोलने के लिए ताकत दी जानी चाहिए।
 
विकास बहल यौ‍न उत्पीड़न विवाद ने तब तूल पकड़ा जब पीड़िता ने इस मामले से जुड़ी हर जानकारी पर खुलकर बात की। जब यह घटना घटी उस वक़्त रितिक रोशन इटली में अपनी अगली फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे थे, इसके बावजूद उन्होंने इस मामले पर तुरंत अपना पक्ष रखा।
 
इससे पहले निर्देशक हंसल मेहता, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने भी विकास बहल पर उचित कार्रवाई की मांग की है। इन दिनों भारत में #MeToo कैंपेन बहुत जोरो-शोरो से चल रहा हैं, जिसमें कई नामी हस्तियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।
ये भी पढ़ें
#Metoo का असर: मामी फिल्म महोत्सव से बाहर हुई AIB, रजत कपूर की फिल्में