शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. female journalist accused on singer kailash kher for harassment
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (13:30 IST)

सिंगर कैलाश खेर पर महिला जर्नलिस्ट ने लगाए संगीन आरोप

सिंगर कैलाश खेर पर महिला जर्नलिस्ट ने लगाए संगीन आरोप - female journalist accused on singer kailash kher for harassment
एक वक्त था जब #MeToo कैंपेन सिर्फ हॉलीवुड तक ही सीमित था, लेकिन तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद अब हर एक क्षेत्र से महिलाएं सामने आ रही हैं। नाना पाटेकर और विकास बहल के ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद सिंगर कैलाश खेर नाम भी इनके साथ जुड गया है।
 
 
एक महिला जर्नलिस्ट ने कैलाश खेर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के संगीन आरोप लगाए हैं। इस फोटो जर्नलिस्ट ने ट्विटर के जरिए कैलाश खेर पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक के बाद एक 15 ट्वीट करते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, किसी स्टोरी के सिलसिले में वो अपनी एक साथी के साथ कैलाश खेर के घर उनकी तस्वीर लेने गईं थी। 
 
महिला ने आरोप लगाया कि जब हम उनके घर गए तो कैलाश हम दोनों के बीच में आकर बैठ गए। वो मेरे पैर पर हाथ रख रहे थे। उन्होंने मेरी जांघ पर हाथ रखा। कैलाश की इस हरकत के बारे में उन्होंने अपनी साथी से बात की और इसकी शिकायत करने के बारे में बोला, लेकिन अपनी आंखों से देखने के बाद भी उन्होंने कहा कि अगर वो शिकायत करेंगी तो भी कोई उनकी इस स्टोरी को नहीं छापेगा।
 
इतना ही नहीं इसी फोटो जर्नलिस्ट ने मॉडल जुल्फी सैयद पर भी कुछ ऐसे ही आरोप लगाते हुए कहा कि एक इवेंट के दौरान वो एक शिप टूर पर गए थे जहां जुल्फी भी उनके साथ थे। जुल्फी ने होटल के कमरे में जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जुल्फी ने उन्हें जबरदस्ती किस किया और कमरे में लॉक कर दिया। जर्नलिस्ट ने बताया हालांकि अगले दिन जुल्फी ने इस हरकत के लिए उनसे माफी मांगी थी।
ये भी पढ़ें
जानिए कब कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ बंधेंगे शादी के बंधन में