गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tanushree Dutta, Shakti Kapoor, Nana Patekar, Horn OK Please
Written By

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले को लेकर शक्ति कपूर का अजीबो-गरीब बयान

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले को लेकर शक्ति कपूर का अजीबो-गरीब बयान - Tanushree Dutta, Shakti Kapoor, Nana Patekar, Horn OK Please
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद ने दस साल बाद फिर तूल पकड़ लिया है। तनुश्री के आरोपों पर अब तक नाना पाटेकर ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन जल्दी ही वे अपनी बात रखने वाले हैं। संभव है कि अदालत की शरण भी ले। 
 
जहां तक बॉलीवुड का सवाल है तो तनुश्री के समर्थन में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर जैसे कई सितारें खड़े हुए हैं। कुछ को नाना पाटेकर की कोई गलती नजर नहीं आ रही है। वहीं अमिताभ बच्चन जैसे सितारे इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। 


 
शक्ति कपूर से भी हाल ही में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अजीबो-गरीब बयान देकर सभी को चौंका दिया। शक्ति ने कहा कि वे अभी-अभी विदेश से लौटे हैं और उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है। 
 
इस पर शक्ति को सारा मामला बताया गया तो उन्होंने कहा- ये तो 10 वर्ष पुराना मामला है, मैं तो उस समय बच्चा था। जाहिर सी बात है कि मजाक में उड़ा कर शक्ति ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। 
 
गौरतलब है कि लगभग दस वर्ष पूर्व हॉर्न ओके प्लीज़ के सेट पर तनुश्री ने यह कह कर शूटिंग करने से इनकार कर दिया था कि नाना ने डांस का स्टेप बदल दिया है ताकि वे छू सके। इसके बाद सेट पर कुछ बदमाश लोग पहुंचे थे और उन्होंने तनुश्री की कार को नुकसान पहुंचाया था। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'भारत' से जुड़ा ये बड़ा स्टार