गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rishi kapoor shared a video with anupam kher on the new york streets
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (10:34 IST)

न्यूयॉर्क की सड़कों पर अपने दोस्त के साथ घूमते नजर आए ऋषि कपूर, देखिए वीडियो

न्यूयॉर्क की सड़कों पर अपने दोस्त के साथ घूमते नजर आए ऋषि कपूर, देखिए वीडियो - rishi kapoor shared a video with anupam kher on the new york streets
ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना मेडिकल ट्रीटमेंट करा रहे हैं। वे अपनी मां कृष्णा राज कपूर के निधन पर भी भारत नहीं आ पाएं थे। ऐसे में उनके प्रशंसक ऋषि की तबीयत ज्यादा खराब होने के कयास लगा रहे थे। लेकिन हाल ही में ऋषि कपूर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिससे उनके प्रशंसकों को राहत पहुंची है।
 
 
ऋषि कपूर वीडियो में अपने दोस्त अनुपम खेर के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। ऋषि ने ट्विटर पर वीडियों शेयर करते हुए लिखा कि न्यूयॉर्क, मैनहटन। खेर-फ्री या केयर फ्री मेडिसन एवेन्यू दोपहर में अपने साथी और पुराने दोस्त अनुपम खेर के साथ।

वहीं अनुपम खेर ने भी इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि प्‍यारे ऋषि कपूर, मैनहटन की गलियों में तुम्हारे साथ घूमना और तुम्हारे साथ कुछ समय बिताने का ये अनुभव बेहद खास रहा। तुमसे बात करने में बहुत मजा आता है। भारत, न्यूयॉर्क और फिल्मों के जादू और जिंदगी में एक ठहराव के बारे में बात कर के अच्‍छा लगा। बहुत अच्छा लगा आपसे मिलकर। 
 

गौरतलब है कि ऋषि कपूर ने न्यूयॉर्क जाने से पहले एक ट्वीट कर अपनी सेहत की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि मैं अपने काम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर अमेरिका इलाज के लिए जा रहा हूं। मैं अपने तमाम शुभचिंतकों से गुजारिश करूंगा कि वो किसी तरह की अटकलें न लगाएं। 
 
बता दें कि इन दिनों अनुपम खेर अपनी आने वाले हॉलीवुड फिल्‍म के सिलसिले में न्यूयॉर्क आए हुए हैं जहां उनकी मुलाकात ऋषि कपूर से हुई।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की फिल्म में सलमान खान निभाएंगे शिवाजी का किरदार!