• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar shared video from social media
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (16:46 IST)

साइकल पर एक्शन करते नजर आए अक्षय, प्रशंसकों को दी यह सलाह

साइकल पर एक्शन करते नजर आए अक्षय, प्रशंसकों को दी यह सलाह - akshay kumar shared video from social media
बॉलीवुड के फिट सितारों में से एक अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अक्षय अपनी फिल्मों के साथ-साथ फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और वे अपने फिटनेस वीडियो भी सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं। 
 
 
अक्षय इन दिनों जैसलमेर में हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय ने सड़क पर साइकिल चलाने का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वे साइकलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह साइकल की हैंडल छोड़कर बॉक्सिंग करने लगते हैं। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।


अक्षय ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- 'काफी फ्री महसूस कर रहा हूं। जैसलमेर की रेगिस्तानी सड़कों पर बिना हैंडल पकड़े साइकलिंग कर रहा हूं। लाइफ में बैलेंस और स्टेबिलिटी जरूरी है। कृपया ऐसा सड़कों पर करने की कोशिश न करें।' 
 
अक्षय की फिल्म हाउसफुल 4 को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस और साजिद खान निर्देशित कर रहे हैं। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सैनन, रितेश देशमुख और नाना पाटेकर नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
भोलू को फेसबुक ने ऐसे बचाया