मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar in hindi remake of kanchana muni 2
Written By

सलमान या अजय नहीं, अक्षय होंगे इस तमिल हॉरर-कॉमेडी के हिंदी रीमेक में

सलमान या अजय नहीं, अक्षय होंगे इस तमिल हॉरर-कॉमेडी के हिंदी रीमेक में - akshay kumar in hindi remake of  kanchana muni 2
'स्त्री' की सफलता का श्रेय सिर्फ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की एक्टिंग को नहीं, बल्कि फिल्म के मज़ेदार कंसेप्ट को भी जाता है। फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी थी। बॉलीवुड में बहुत ही कम हॉरर-कॉमेडी फिल्में बनती हैं और सफल होती हैं। इसके पहले अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' भी इस बार कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का थी। वहीं अक्षय कुमार की 'भूलभुलैया' को कौन भुल सकता है भला। 
 
अक्षय कुमार सिर्फ खिलाड़ी फिल्में ही नहीं, कॉमेडी में भी अपना बहुत नाम कमाए हैं। 'भुलभुलैया' हालांकि साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी लेकिन आम भाषा में इसे हॉरर-कॉमेडी ही माना गया था। अब खबर है कि अक्षय दोबारा ऐसी ही एक और हॉरर-कॉमेडी फिल्म करने वाले हैं। तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कंचना: मुनि 2' का जल्द ही हिन्दी वर्ज़न बनने वाला है। 
 
जी हां, तमिल फिल्म 'कंचना: मुनि 2' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसके हिंदी रीमेक बनाने की चर्चा चल रही है। पहले फिल्म में सलमान खान और अजय देवगन को लेने की चर्चा थी। लेकिन बात बनी नहीं और फिल्म की प्रोड्युसर शबीना खान ने उनके फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार को इसमें कास्ट करना तय किया। अक्षय और शबीना कई फिल्में साथ कर चुके हैं। खास बात यह है कि इस तमिल फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस थे, जो इसके हिन्दी रीमेक को भी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में उन्होंने डायरेक्टर के साथ राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर की भी भुमिका निभाई थी। 
 
फिल्म के राइट्स खरीद लिए गए हैं। फिल्म का काम अगले साल शुरू होगा। अब देखते हैं अक्षय कुमार अपना ह्युमर इस फिल्म में फैला पाएंगे या 'भूलभूलैया; से ही उन्हें लोग याद रखेंगे। वैसे अक्षय इस वर्ष काफी व्यस्त हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में हाउसफुल 4, 2.0, केसरी, हेरा फेरी 3 शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, दूसरे दिन कलेक्शन में 60 प्रतिशत आया उछाल