• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Badhai Ho, Box Office, Collection on 2nd day, Ayushmann Khurrana
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (17:09 IST)

बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, दूसरे दिन कलेक्शन में 60 प्रतिशत आया उछाल

बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, दूसरे दिन कलेक्शन में 60 प्रतिशत आया उछाल - Badhai Ho, Box Office, Collection on 2nd day, Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना भी स्टार बन गए हैं क्योंकि उनकी फिल्में भी अब बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत लेने लगी है। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अंधाधुन नामक हिट फिल्म दी। दो सप्ताह बाद प्रदर्शित हुई 'बधाई हो' ने अब बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 7.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर बेहतरीन शुरुआत की थी। दूसरे दिन दशहरे की छुट्टी का फिल्म को अच्‍छा-खासा लाभ मिला। 
 
दूसरे दिन कलेक्शन में 60 प्रतिशत का उछाल आया। कलेक्शन शुक्रवार को 11.67 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। दो दिन में यह फिल्म 18.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
शनिवार और रविवार को भी फिल्म के बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद है और लंबे वीकेंड के बाद फिल्म का कलेक्शन 36 करोड़ के आसपास रह सकता है। 
 
दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है जिससे उम्मीद जागी है कि फिल्म सौ करोड़ क्लब तक भी जा सकती है। फिल्म बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्सेस में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 
 
बधाई हो के रूप में बॉलीवुड को एक और हिट हाथ लग गई है। वैसे भी 2018 बॉलीवुड के लिए बेहतरीन रहा है।