शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayay devgan says kajol is kanjoos
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (13:18 IST)

अजय देवगन ने काजोल को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

अजय देवगन ने काजोल को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा - ayay devgan says kajol is kanjoos
बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक अजय देवगन और काजोल इन दिनों फिल्म हेलिकॉप्टर ईला का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। काजोल इस फिल्म की हीरोइन हैं, वहीं अजय ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। 
 
 
बीते दिनों अजय ने काजोल का नंबर ट्विटर पर शेयर कर एक प्रेंक किया था। जिसके बाद काजोल ने ट्विटर पर ही अजय को जमकर डांट लगाई थी। हाल ही में अजय ने काजोल को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। अजय ने काजोल को लेकर कहा कि वो एक नंबर की कंजूस हैं।
 
हुआ यूं कि काजोल पति अजय के साथ एक रियलिटी शो में अपनी फिल्म हेलिकॉप्टर ईला को प्रमोट करने पहुंची। इस दौरान अजय और काजोल ने एक-दूसरे के कई राज खोले। अजय ने बताया कि काजोल बेहद कंजूस हैं। हमारे घर में सबसे ज्यादा पैसे मैं ही खर्च करता हूं। ये शॉपिंग के लिए भी कहीं नहीं जाती हैं। वैसे मैं काफी लकी हूं कि मेरी बीवी ऐसी है जो पैसे खर्च नहीं करवाती है।
 
अजय ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह हमेशा काजोल को जन्मदिन और एनिवर्सरी विश करना भूल जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि काजोल अपने बच्चों न्यासा और युग का काफी ध्यान रखती हैं।
 
फिल्म हेलिकॉप्टर ईला में काजोल एक सिंगल मदर का रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी मां-बेटे पर बेस्ड है। यह फिल्म आनंद गांधी के गुजराती प्ले बेटा कागड़ो पर आधारित है। फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें
सुपरहिट फिल्म देते ही छाए कार्तिक आर्यन, अब इस डायरेक्टर के साथ करेंगे काम