• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aryan works with director imtiaz ali
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (13:24 IST)

सुपरहिट फिल्म देते ही छाए कार्तिक आर्यन, अब इस डायरेक्टर के साथ करेंगे काम

Bollywood
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं। सोनू के टीटू की स्वीटी के जरिए दर्शकों के दिलों पर छाने के बाद कार्तिक के पास फिल्मों की लाइन लग चुकी है। कार्तिक की बढ़ती लोकप्रियता औऱ स्टारडम अब उन्हें बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स दिला रहा है। 
 
 
खबर आ रही है कि इम्तियाज अली ने अपनी अगली फिल्म के लिए कार्तिक को साइन कर लिया है। रिपोर्ट में कहा गया कि इम्तियाज़ पिछले काफी दिनों से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग फरवरी 2019 से शुरू हो जाएगी। जल्द ही फिल्म की आधिकारिक घोषणा होने की भी खबर है। 
 
माना जा रहा है की इम्तियाज ने अपनी अगली फिल्म के लिए कार्तिक को लीड हीरो के तौर पर लिया है। इम्तियाज अली की फिल्म के पहले भी कार्तिक ने दो फिल्में साइन की है। जिसमें से एक फिल्म लुकाछिपी की शूटिंग ग्वालियर में हो चुकी है। वहीं, दूसरी फिल्म कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी का रीमेक है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ जैकलीन फर्नांडीस हैं।
ये भी पढ़ें
सिंगर कैलाश खेर पर महिला जर्नलिस्ट ने लगाए संगीन आरोप