सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kajol, Helicopter Eela, Dilwale Dulhaniyaan Le jaenge Remake
Written By

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को दोबारा नहीं बनाया जा सकता

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को दोबारा नहीं बनाया जा सकता - Kajol, Helicopter Eela, Dilwale Dulhaniyaan Le jaenge Remake
काजोल की जल्द ही कमबैक फिल्म 'हेलीकॉप्टर एला' रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के लिए काजोल उत्साहित हैं और प्रमोशन में लगी हुई हैं। इसी दौरान काजोल कई विषयों पर फैंस और मीडिया से बातचीत करती हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के बारे में बात की। 


 
करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का रीमेक बनने की चर्चा लंबे समय से है। इसमें रानी मुखर्जी, काजोल और शाहरुख खान लीड रोल में थे। वहीं काजोल और शाहरुख की एक और धमाकेदार फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' भी फैंस के मन में अब तक ताज़ा है। राज और सिमरन का किरदार लोग अब तक नहीं भुला पाए हैं और ऐसे में सवाल आता है कि क्या इस फिल्म का भी रीमेक बनेगा?


इस बारे में काजोल ने बात की। काजोल का कहना है कि मुझे लगता है फिल्म को दोबारा नहीं बनाया जा सकता। उस समय जब हम शूट कर रहे थे तब भी हम नहीं जानते थे कि यह एक अच्छी फिल्म होगी या बुरी। हमने सिर्फ फिल्म पर काम किया और रिलीज़ कर दिया। लेकिन जिस तरह की फिल्म को लोगों ने सराहा है उसे देख लगता है कि अब दोबारा बना पाना आसान नहीं। 
 
लोगों ने इसे अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। काजोल ने यह भी शेयर किया कि इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने कई लोगों को शादी करते हुए देखा। चाहे शाहरुख खान हो या अमरिश पुरी जी हो या मैं, फिल्म की सफलता का क्रेडिट कोई एक नहीं ले सकता। 
 
काजोल की फिल्म हेलीकॉप्टर एला एक सिंगल मां की कहानी है जो अपने बेटे के जीवन को सुधारने के लिए हर कोशिश करती है। फिल्म को प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया है और अजय देवगन इसके निर्माता है। फिल्म 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
बुरी आदत से छुटकारा पाने और वजन कम करने कपिल शर्मा पहुंचे आयुर्वेदिक आश्रम