गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Salman Khan, Katrina Kaif, Thugs of Hindostan
Written By

कैटरीना पर दिल आने की बात कही आमिर ने, क्या कहेंगे सलमान?

आमिर खान
आमिर खान ने हाल ही में ऐसा ट्वीट किया है जिसे पढ़ सभी हैरान हैं। उन्होंने खुलेआम अपने इश्क का इजहार किया है। 
 
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का प्रमोशन शुरू हो गया है। एक-एक कर फिल्म के कलाकारों का टीज़र के जरिये परिचय कराया जा रहा है। कैटरीना कैफ इस फिल्म में सुरैया नामक किरदार निभा रही हैं। 
 
आमिर ने कैटरीना का टीज़र जारी करते हुए लिखा- सुरैया जान.... सबसे खूबसूरत ठग ! धूम 3 के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है... पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई। कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहरबानी होगी ;- 


 
यह ट्वीट उन्होंने हिंदी में किया है। कैटरीना को सुरैया जान लिखा यह भी ठीक है, लेकिन धूम 3 के वक्त से कैटरीना पर दिल आने की बात लिख जानें आमिर क्या साबित करना चाहते हैं? 
 
अब तक सलमान ने इस ट्वीट कर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।