शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box office Report of first weekend of movies LoveYatri, Andhadhun, Venom
Written By

अंधाधुन और लवयात्री का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

अंधाधुन और लवयात्री का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड | Box office Report of first weekend of movies LoveYatri, Andhadhun, Venom
5 अक्टोबर को 'अंधाधुन', 'लवयात्री' और हॉलीवुड मूवी 'वेनम' रिलीज हुईं। तीनों ही फिल्म अलग-अलग मिजाज की है। बॉलीवुड की दोनों फिल्मों पर हॉलीवुड फिल्म पहले वीकेंड पर भारी पड़ी। 
 
सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को लेकर 'लवयात्री' बनाई। यह टिपीकल बॉलीवुड फिल्म है जिसमें हिट म्युजिक और रोमांस है। हालांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा। फिल्म ने पहले वीकेंड पर लगभग सात करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
अंधाधुन ने खराब शुरुआत के बाद थोड़ी रफ्तार पकड़ी। यह थ्रिलर फिल्म ज्यादातर दर्शकों को पसंद आई। हालांकि फिल्म का व्यवसाय मेट्रो सिटीज में ही अच्छा रहा। फिल्म ने पहले दिन 2.70 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.10 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 7.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले वीकेंड पर यह फिल्म 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही। 
 
दूसरी ओर हॉलीवुड मूवी वेनम की रिपोर्ट खास नहीं है, लेकिन दोनों हिंदी फिल्मों के मुकाबले इसका प्रदर्शन बेहतर है। फिल्म ने पहले वीकेंड लगभग 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
तीनों ही फिल्म के लिए वीकडेज़ पर अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है। मध्यप्रदेश में सिनेमाघरों की हड़ताल के चलते ये फिल्में वहां रिलीज नहीं हुई। इस कारण फिल्म के कलेक्शन थोड़े प्रभावित हुए।  
ये भी पढ़ें
अजय देवगन ने काजोल को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा