मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan with his children on the set of Bigg Boss 12
Written By

नौ बच्चों को लेकर बिग बॉस के सेट पर पहुंची महिला, बताया सलमान खान को इनका पिता

नौ बच्चों को लेकर बिग बॉस के सेट पर पहुंची महिला, बताया सलमान खान को इनका पिता - Salman Khan with his children on the set of Bigg Boss 12
बिग बॉस के सेट पर उस समय खलबली मच गई जब एक महिला 9 बच्चों को लेकर बिग बॉस सीजन 12 के सेट पर पहुंच गईं और उन्होंने इनको सलमान खान की औलाद बताया। 
 
ये सब बच्चे सलमान खान की प्रमुख फिल्मों के गेटअप में थे। कोई तेरे नाम का सलमान नजर आ रहा था तो कोई ट्यूबलाइट का। कोई दबंग का चुलबुल पांडे बना था तो कोई बजरंगी भाईजान। 


 
सलमान खान ने कहा जब मैंने पतीले को हाथ ही नहीं लगाया तो ये मेरा पनीर कैसे हुआ? 
 
यह महिला और कोई नहीं बल्कि टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह थी। जो बिग बॉस के शो में पहुंची थीं। पहले भारती ने बिग बॉस के हाउसमेट्स का मनोरंजन किया और बाद में बच्चों को लेकर वे सलमान के पास पहुंच गईं। 
 
वैसे इस तरह का एक्ट वे पहले भी कर चुकी हैं। लगता है कि बिग बॉस के मेकर्स को कुछ नया नहीं सूझ रहा है।