शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. protest against actor sunny leone being cast in veeramahadevi
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (16:53 IST)

सनी लियोनी का साउथ सिनेमा में डेब्यू खटाई में, इस संगठन ने किया विरोध

सनी लियोनी का साउथ सिनेमा में डेब्यू खटाई में, इस संगठन ने किया विरोध - protest against actor sunny leone being cast in veeramahadevi
सनी लियोनी फिल्म वीरामदेवी से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ही सनी लियोनी को विरोध का सामना करना पड़ रहा हैं। कर्नाटक का एक हिंदू संगठन कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने सनी लियोनी को इस फिल्म में लेने का विरोध कर रहा हैं।
 
 
सोमवार को इस संगठन के सदस्यों ने सनी के विरोध में फिल्म का पोस्टर जलाया। संगठन का कहना है कि वीरामदेवी के रोल के लिए सनी का चयन बिल्कुल गलत है। संगठन ने कड़े शब्दों में कहा कि वे किसी एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को ये ऐतिहासिक रोल नहीं करने देंगे। 
 
संगठन ने सनी लियोनी की कास्टिंग के विरोध में रैलियां निकाली हैं। उनकी डिमांड है कि निर्माता फिल्म से सनी लियोनी को हटाए। एक्ट्रेस को ना हटाने पर उन्होंने फिल्म को रोकने की धमकी दी है। 
 
कर्नाटक रक्षणा वेदिके वही संगठन है जिसने पिछले साल सनी लियोनी के बेंगलुरु में न्यू ईयर आयोजन का विरोध किया था। वीरामदेवी फिल्म का बजट बहुत ज्यादा बताया जा रहा है। फिल्म के लिए सनी ने तलवारबाजी और घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी ली है।
ये भी पढ़ें
AIB के लिए बक-बक करने वाले तन्मय और खंभा भी #Metoo की चपेट में