बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt to learn kathi dialect for sanjay leela bhansalis film gangubai kathiawadi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (06:05 IST)

भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए जमकर मेहनत कर रहीं आलिया भट्ट, सीखेंगी यह नई भाषा!

Sanjay Leela Bhansali
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। आलिया भट्ट इस फिल्म में 'गंगूबाई' की भूमिका अदा करती दिखाई देगी। अपने इस किरदार के लिए आलिया बेहद उत्साहित है और बहुत मेहनत भी कर रही है।


आलिया भट्ट की पूरी कोशिश है कि फिल्म में अपने गंगूबाई के किरदार के साथ पूरा न्याय करें। कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट अपने इस किरदार में जान फुकने के लिए गुजरात की कैथी यानी कि काठी भाषा सिखाने वाली है।
 
पहली बार नहीं है जब आलिया किसी फिल्म के लिए भाषा सिखाती दिखाई दे रही है। आलिया ने इससे पहले '2 स्टेट्स' के लिए तमिल और 'राजी' के लिए उर्दू सीखी थी। 
 
आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी अगले साल 11 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह करण जौहर की 'तख्त' में भी दिखेंगी।
ये भी पढ़ें
पर्दे पर फिर दिखेगी संजय दत्त-अरशद वारसी की हिट जोड़ी, संजू बाबा बनेंगे अंधे डॉन