गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhishek bachchan gave reply to troller who said him unemployed
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 नवंबर 2019 (14:53 IST)

सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक बच्चन को बताया बेरोजगार, एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक बच्चन को बताया बेरोजगार, एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब | abhishek bachchan gave reply to troller who said him unemployed
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। एक यूजर ने अभिषेक की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें बेरोजगार कह दिया था। इसपर अभिषेक ने भी उन्हें मजेदार जवाब दिया है।


दरअसल, अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में लिखा, 'जिंदगी में एक उद्देश्य रखिए एक लक्ष्य रखिए। अगर आपको कुछ असंभव पाना है तो दुनिया के सामने साबित कर दो कि कुछ भी असंभव नहीं है।'
 
अभिषेक बच्चन का ये पोस्ट कुछ को पसंद आया तो कुछ ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक ट्रोलर ने अभिषेक के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'उस शख्स को आप क्या कहोगे जो मंडे को भी खुश होता है? बोरोजगार।' 
 
यूजर के इस कमेंट पर अभिषेक ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, 'मैं नहीं मानता, मेरा मानना है उसे ऐसा व्यक्त‍ि कहेंगे, जिसे हर वो काम करना पसंद है जो वह कर रहा होता है।'

एक्टर के इस जवाब को अन्य यूजर्स ने सराहा है। लोगों ने अभिषेक के प्रात्साहित करने वाले पोस्ट की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा 'वाह, आपने क्या जवाब दिया। आपकी सोच वाकई पॉजिटिव है।'
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक की पिछली फिल्म मनमर्जियां थी। इस‍ फिल्म में अभिषेक के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम किरदार में थे। खबर है कि अभिषेक जल्द ही अनुराग बासु की फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म द बिग बुल में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
जलपरी बनीं आलिया भट्ट, पानी के अंदर कराया हॉट फोटोशूट