गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor gave amazing answer on choosing between kapoor and khan surname
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 नवंबर 2019 (13:43 IST)

'कपूर' या 'खान' में से किस सरनेम को चुनेंगी करीना कपूर? एक्ट्रेस का जवाब सुन बजने लगी तालियां

'कपूर' या 'खान' में से किस सरनेम को चुनेंगी करीना कपूर? एक्ट्रेस का जवाब सुन बजने लगी तालियां | kareena kapoor gave amazing answer on choosing between kapoor and khan surname
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश डीवाज में से एक माना जाता है। करीना कपूर इन दिनों एक इवेंट के दौरान अपने हारिजवाबी को लेकर सुर्खियों में हैं।
 
दरअसल एक इवेंट के दौरान करीना कपूर खान से पूछा गया कि 'कपूर' और 'खान' में से किसी एक को चुनना हो तो आप किसे चुनेंगी? करीना ने जो जवाब दिया उसे सुनकर ऑडियंस में तालियां गूंज उठीं। शो को होस्ट कर रहे एंकर भी करीना की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।

खान और कपूर में से किसी एक को चुनने के सवाल पर करीना ने कहा, 'मुझे किसी को चुनने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मैं करीना कपूर खान हूं। इसलिए मैं दोनों हूं। मैं खुद को लकी मानती हूं कि मैं दोनों हूं।'
 
इस मजेदार जवाब के बाद करीना कपूर से एक और दिलचस्प सवाल किया गया। क‍रीना से पूछा गया कि यदि वह आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ एक लिफ्ट में फंस जाती हैं तो क्या करेंगी? इसपर करीना ने कहा कि मैं देखूंगी कि रणबीर वहां न हो या मैं यह भी देखूंगी कि रणबीर वहां है कि नहीं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना इन दिनों फिल्म गुड न्यूज की तैयारी में लगी हुई हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ मुक्य भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं करीना जल्द ही इरफान खान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में भी नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
संजीव कुमार : 20 रोचक जानकारियां