गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. malaika arora revealed wedding plans with arjun kapoor at chat show no filter neha
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 नवंबर 2019 (11:06 IST)

मलाइका अरोरा ने अर्जुन कपूर संग अपनी ड्रीम वेडिंग का किया खुलासा

मलाइका अरोरा ने अर्जुन कपूर संग अपनी ड्रीम वेडिंग का किया खुलासा | malaika arora revealed wedding plans with arjun kapoor at chat show no filter neha
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर अपने रिलेशन को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। उनकी तस्वीर हो या वीडियो, सोशल मीडिया पर छा जाती है। कुछ समय पहले मलाइका के जन्मदिन पर अर्जुन कपूर ने दोनों की रोमांटिक तस्वीर शेयर करके जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं।


अब मलाइका अरोरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। इस इंटरव्यू में मलाइका ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। मलाइका ने अपनी शादी के बारे में भी खुलासा किया। मलाइका ने बताया कि वह किस तरह से शादी करना चाहती हैं। 
 
मलाइका ने ने नेहा धूपिया के चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' मे कहा कि 'मेरी शादी बीच पर होगी और पूरी तरह से सफेद होगी। मुझे शादी में हर चीज सफेद चाहिए। एली साब गाउन पहनूंगी। ब्राइड्समेट्स मेरी गर्लगैंग होगी। मुझे ब्राइड्समेट्स का कॉन्सेप्ट काफी पसंद है।' 
 
इसके अलावा मलाइका ने बताया कि अर्जुन को लगता है कि वह उनकी अच्छी फोटो नहीं क्लिक करती हैं। उन्होंने कहा, वो सोचते हैं कि मैं उनकी काफी बेकार फोटो क्लिक करती हूं। बल्कि वो मेरी अच्छी फोटो खींचते हैं और उसके मुकाबले में मेरी क्लिक की हुई फोटो वाकई में फेल होती है।

मलाइका अरोरा ने यह भी बताया कि 'अर्जुन कपूर हर तरह से परफेक्ट हैं लेकिन पैसे संभालने के मामले में वो कुछ खास नहीं हैं।
मलाइका और अर्जुन अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर चुके हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें और वीडियो पर कमेंट कर प्यार जताते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
4 साल के बच्चे को स्वरा भास्कर ने कही गंदी बात,‍ शिकायत दर्ज