गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. The inside images from Radhika Aptes latest magazine shoot will have you swooning over her!
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 नवंबर 2019 (18:42 IST)

Inside Images- मैगजीन शूट में दिखा राधिका आप्टे का हॉट अवतार

Inside Images- मैगजीन शूट में दिखा राधिका आप्टे का हॉट अवतार | The inside images from Radhika Aptes latest magazine shoot will have you swooning over her!
राधिका आप्टे कितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं ये बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन उनका ग्लैमरस अवतार भी समय-समय पर देखने को मिलता रहता है। 


 
हाल ही में राधिका ने एक मैगजीन के लिए शूट कराया जिसमें राधिका बेहद खूबसूरत और हॉट नजर आईं। वे iDiva magazine की कवर गर्ल बनीं और टाइटल मिला 'डिजीटल क्वीन'। 


 
थाई-हाई स्लिट गाउन हो, फ्लोरल गाउन हो या फिर टू-टोन साड़ी क्यों न हो। हर ड्रेस में राधिका का अंदाज अलग ही था। 
राधिका के फैंस को समझ ही नहीं आ रहा है कि किस ड्रेस में राधिका ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। क्या आप बता सकते हैं?