गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. the makers of housefull 4 shared the making video of the grand set of sitamgarh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 नवंबर 2019 (13:48 IST)

'हाउसफुल 4' के मेकर्स ने शेयर किया सीतमगढ़ के भव्य सेट का मेकिंग वीडियो

'हाउसफुल 4' के मेकर्स ने शेयर किया सीतमगढ़ के भव्य सेट का मेकिंग वीडियो - the makers of housefull 4 shared the making video of the grand set of sitamgarh
हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म का विशाल सेट निश्चित रूप से प्रशंसकों को खासा पसंद आ रहे है। ऐसे में शानदार सेट की एक झलक साझा करते हुए, निर्माताओं ने सीतमगढ़ शहर का मेकिंग वीडियो शेयर किया है।
 
सोशल मीडिया हैंडल पर यह वीडियो साझा करते हुए निर्माता लिखते है- 'देखिए कैसे बनी है सितमगढ़ की ये ग्रैंड और रॉयल दुनिया।' इस भव्य सेट के बारे में बात करते हुए, अभिनेताओं ने अपना दृष्टिकोण साझा किया है।
 
पूजा हेगड़े कहती हैं, 'यह हाउसफुल बड़ा, शानदार, बेहतर और मजेदार है।' पूजा हेगड़े आगे कहती है, यह एक भव्य दरबार की तरह हैं और आप वास्तव में हर एक फ्रेम में प्रोडक्शन वैल्यू देख सकते हैं। मुझे लगता है कि चित्रकूट के सेट कभी-कभी ऐसे दिखते हैं जैसे आप अपने सेट के लिए कई बार सी.जी पर निर्भर करते हैं जबकि यहां हमने वास्तव में इन सेटों का निर्माण किया है।
 
रितेश देशमुख कहते हैं, 'मुझे नहीं पता था कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं क्योंकि मैंने अपने पूरे जीवन में इतने बड़े सेट पर कभी काम नहीं किया है। यही नहीं, फिल्म का गाना चम्मो, मेरा अब तक का सबसे बड़ा गीत है।'
 
साजिद नाडियाडवाला के बारे में बात करते हुए रितेश देशमुख कहते हैं, साजिद की सुंदरता यह है कि अगर आप उन्हें बताएं कि मैं इतना शूट करना चाहता हूं तो वह कहेंगे कि क्यों न आप बड़ा सोचें और इसे बड़ा बनाएं। इसलिए फिल्म की भव्यता के लिए साजिद नाडियाडवाला का शुक्रिया।
 
कृति खरबंदा कहती हैं, 'चित्रकूट में चित्रकूट जैसा फील नहीं आया, यह इतना शानदार भव्य सेट था।' दर्शकों को निश्चित रूप से यह दुनिया पसंद आएगी जो हमने बनाई है।
 
तकनीशियनों के बारे में बात करते हुए कृति खरबंदा ने कहा, तकनीशियन वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आर्ट डिपार्टमेंट ने ऐसा शानदार काम किया है कि मैं इसके बारे में बिना थके बोल सकती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि सभी ने मिलकर बेहद अच्छा काम किया है।
 
फिल्म हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही है, जो कॉमेडी शैली में एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
 
हाउसफुल 4 साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में शानदार कमाई के साथ धूम मचा रही है।
ये भी पढ़ें
हॉरर फिल्म 'अरूंधती' के हिन्दी रीमेक में काम करेंगी दीपिका पादुकोण!