मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ali abbas zafar become a father blessed with a baby girl
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (11:28 IST)

अली अब्बास जफर बने पिता, यह रखा अपनी बेटी का नाम

अली अब्बास जफर बने पिता, यह रखा अपनी बेटी का नाम | ali abbas zafar become a father blessed with a baby girl
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अली अब्बास जफर के घर किलकारियां गूंज गई है। अली अब्बास जफर की पत्नी एलिसिया ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। अली सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पिता बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की।

 
अली अब्बास जफर ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी एलिसिया की बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एलिसिया और मैंने अपनी यात्रा की शुरुआत प्यार के साथ की, जो रंग और नस्ल की सीमाओं से परे है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमने एक-दूसरे को पाया और शादी कर ली।
 
उन्होंने लिखा, अब लगभग 2 साल बाद हम ईश्वर के आभारी हैं कि उन्होंने हमें हमारे जीवन का सुंदर उपहार और आशीर्वाद दिया। वह 24 सितंबर की मध्यरात्रि 12:25 बजे हमारे जीवन में आई। कृपया इसका स्वागत करें। इसका नाम है अलीजा जहरा जफर। 
 
बता दें कि अली अब्बास जफर ने जनवरी 2021 एक निजी समारोह में ईरानी मूल की अपनी गर्लफ्रेंड एलिसिया से शादी रचाई थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के सेट पर हुई थी। 
ये भी पढ़ें
'खतरों के खिलाड़ी 12' के विनर बने तुषार कालिया, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी