मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बीते काफी समय से मुश्किलों में घिरी हुई है। ईडी ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठक सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन को भी आरोपी बनाया है। इस मामले में जैकलीन से लगातार पूछताछ हो रही है।
अब कोर्ट से जैकलीन को एक बड़ी राहत मिल गई है। जैकलीन सोमवार को पटियाला कोर्ट में पेश हुईं, जहां से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है। पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन के वकील ने उनके लिए जमानत याचिका दायर की थी।
वहीं, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने भी जैकलीन की जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है। तब तक उनकी नियमित जमानत कोर्ट में लंबित है। जैकलीन के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने एक्ट्रेस को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी।
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी। हाल ही में दिल्ली में आर्थिक अपराध शाखा ने जैकलीन से एक लंबी पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान जैकलीन को कई गंभीर सवालों का सामना करना पड़ा था। जैकलीन फर्नांडिस के साथ-साथ उनकी ड्रेस डिजाइनर लिपाक्षी से भी पूछताछ की गई थी।