• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alaya f film almost pyaar with dj mohabbat teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (14:23 IST)

अलाया एफ की फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत' का टीजर हुआ रिलीज

अलाया एफ की फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत' का टीजर हुआ रिलीज | alaya f film almost pyaar with dj mohabbat teaser out
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'फ्रेडी' में नजर आई थीं। अलाया अब अनुराग कश्यप की फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विथ डीडे मोहब्बत' में दिखेंगी। इस फिल्म में उनके साथ करण मेहता नजर आने वाले हैं। 

 
अलाया एफ की इस‍ फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के जरिये निर्देशक अनुराग कश्यप ने रोमांटिक म्यूजिकल जॉनर में वापसी की है।
 
इस फिल्म को लेकर अनुराग कश्यप ने कहा, ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत, मेरे दिल के बहुत करीब है और इसका ख्याल वर्षो से मेरी बेटी से हो रही बातचीत के दौरान आया। यह कुछ अद्भुत युवा अभिनेताओं के साथ प्यार का एक सच्चा काम है, इस फिल्म में अमित त्रिवेदी का दमदार म्यूजिक है। 
 
उन्होंने कहा, मेरे डीपी सिल्वेस्टर और मेरे पीडी शाज़िया जैसे कुछ अद्भुत सहयोगियों की मदद ने इस फिल्म को और भी बढ़िया बना दिया है। यह मेरा उस पीढ़ी के संबंध में संबंधों की निरंतर खोज पर वापस जाना है जो वास्तव में हमें परिभाषित करता है और हमारा भविष्य है। यह प्रेम और सभी प्रकार के पूर्वाग्रहों के बारे में है। मुझे इस फिल्म के साथ अपने जीवन के अगले चरण में जाने में बहुत अच्छा लग रहा है।
 
फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' का वर्ल्ड प्रीमियर नवंबर में मरक्केच फिल्म ‍फेस्टिवल में हुआ है। अलाया एफ और करण मेहता यह फिल्म 3 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सर्कस फिल्म समीक्षा : एरर ही एरर, कॉमेडी का नामोनिशान नहीं