• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after sushant singh rajput death amit sadh wanted to quit industry
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (11:34 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे अमित साध, 4 बार की थी सुसाइड की कोशिश

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे अमित साध, 4 बार की थी सुसाइड की कोशिश | after sushant singh rajput death amit sadh wanted to quit industry
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था। किसी को यकिन नहीं हो रहा था इतना हंसमुख एक्टर सुसाइड कर लेगा। सुशांत के दोस्त अमित साध तो सदमें में चले गए थे। सुशांत के सुसाइड से अमित साध के माइंडसेट पर बुरा प्रभाव पड़ा था।

 
हाल ही में अमित साध ने बताया कि कैसे एक्टर की मौत ने उनके दिल और दिमाग में बुरा प्रभाव डाला। उन्होंने खुलासा किया कि सुशांत की मौत की वजह से वह इंडस्ट्री छोडना चाहते थे। इतना ही नहीं वह 4 बार सुसाइड की कोशिश भी कर चुके हैं। 
 
चेतन भगत के पॉडकास्ट में अमिता साध ने यह हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा, मुझे सुशांत की साइकी पता थी। कोई अगर आत्महत्या से मरता है, तो इसका मतलब यह है कि उसने अपने जीवन के कुछ पहलुओं को छुपाकर रखा है, जब ऐसा होता है तब यह उस व्यक्ति का दोष नहीं होता। यह समाज का होता है। 
 
अमित साध ने कहा, जो भी लोग उनके आसपास थे, वह उनकी गंभीर बात को पहचान नहीं पाए। सुशांत अपने जीवन में इतना निराश थे कि उन्होंने अपने आपको ही मार लिया। 
 
अमित साध ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें भी सुसाइड के ख्याल आते थे। उन्होंने कहा, मैंने लगभग 4 बार सुसाइड करने की कोशिश की थी। मैं बहुत ही ज्यादा परेशान हो गया था और उस वक्त मेरी उम्र 17 से 18 साल के बीच थी। हालांकि मैं अब पूरी तरह से ठीक हूं। 
 
इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर अमित साध ने कहा, मुझे उस वक्त इंडस्ट्री से चिढ़ हो गई थी। मेरे लिए बहुत बड़ी चीज थी और हमेशा रहेगी। सुशांत की मौत से 3-4 महीने पहले मैंने किसी ऐसे शख्स से बात की जो सुशांत को जानता था। उससे मैंने सुशांत का नंबर मांगा। लेकिन सुशांत का कोई भी नंबर नहीं था। उन्होंने खुद को एकदम अलग कर लिया था और अपने नंबर बदल दिए थे।
 
बता दें कि, अमित साध ने सुशांत सिंह राजपूत और राजकुमार राव संग फिल्म 'काई पो चे' में काम किया था। फिल्म में तीनों एक्टर के अभिनय को काफी पसंद किया गया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
साउथ के दिग्गज एक्टर कैकला सत्यनारायण का हुआ निधन, 87 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस