कुछ बॉलीवुड फिल्मों ने चीन में ऐतिहासिक सफलताएं हासिल की, जिससे बॉलीवुड निर्माताओं का रूझान इस देश में अपनी फिल्म प्रदर्शित करने को हुआ। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' को चीन में रिलीज किया गया।
इस फिल्म का विषय अनोखा और लीक से हटकर था। भारत में टॉयलेट की समस्या और उसके प्रति लोगों की सोच को इस फिल्म में दिखाया गया है इसलिए यह माना गया कि चीन में भी यह फिल्म अच्छी सफलता हासिल की।
चीनी बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ठीक-ठाक ही प्रदर्शन कर पाई। प्रदर्शन उम्मीद से नीचे रहा। दूसरे सप्ताह में ही यह फिल्म फुस्स हो गई। दस दिनों में यह फिल्म चीन से 94.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई जबकि उम्मीद इससे कहीं ज्यादा की थी।
चीनी दर्शकों को यह फिल्म ज्यादा लुभा नहीं पाई। वैसे भी यहां पर भारतीय सितारों में सबसे ज्यादा क्रेज आमिर खान का है। उनकी फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने इस देश में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।