• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aishwarya Rai Bachchan, Fanney Khan, Sanju, Sanjay Datt, Ranbir Kapoor
Written By

सलमान से नहीं, तो अब रणबीर से जा जुड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन की 'फन्ने खां'

ऐश्वर्या राय बच्चन
सलमान खान की 'रेस 3' की तो खबर और वादे के मुताबिक 2018 की ईद पर रिलीज़ हो ही गई। फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में ही सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।  
 
रेस 3 की रिलीज़ डेट तय होते ही कई फिल्ममेकर्स ने उनकी फिल्में इधर-उधर खिसका ली थीं। लेकिन दर्शकों को उत्सुकता थी एक फिल्म की- फन्ने खां। फिल्म 'फन्ने खां' के इसी ईद पर रिलीज़ होने की संभावना थी और दर्शकों को उत्साह था ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान की टक्कर को देखने का। लेकिन आखिरकार यह फिल्म आगे बढ़ गई और अब फिल्म लेट रिलीज़ होगी। 
 
ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'फन्ने खां' अब अगस्त में रिलीज़ होगी। खबर के मुताबिक अब फिल्म 'फन्ने खां' का टीज़र जल्द ही आने वाला है। इसके अलावा अच्छी खबर यह है कि टीजर को संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' के साथ रिलीज किया जाएगा। फन्ने खां के निर्माता फिल्म का टीजर 'संजू' के साथ रिलीज करने की तैयारी में हैं। 
 
टीजर तैयार और उसकी एडिटिंग का काम चल रहा है। एडिटिंग फिल्म 'संजू' की रिलीज़ के पहले पूरी हो जाएगी। और अगर ऐसा नहीं हो पाया तो फिर टीजर को पेड प्रमोशन के जरिए थियेटर्स में रिलीज किया जाएगा। 
 
ऐसे में दर्शक रणबीर और ऐश्वर्या को एक बार में दोबारा साथ देख पाएंगे। इसके पहले उन्होंने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल' में साथ काम भी किया है। फिल्म 'संजू' जहां 29 जून को रिलीज़ होने वाली है, वहीं फिल्म 'फन्ने खां' 3 अगस्त को रिलीज होने की बात कही जा रही है। फन्ने खां एक महिला के जीवन की कहानी होगी जो ग्लैमरस सिंगर होंगी। ऐश्वर्या के फैंस उनकी इस फिल्म के इंतज़ार में हैं। 
ये भी पढ़ें
मलाइका-अर्जुन के कारण सलमान खान ने 2 फिल्में ठुकरा दीं!