• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Race 3, Lifetime collection, Box Office
Written By

Race 3 का लाइफटाइम कलेक्शन, 200 करोड़ या 150 करोड़?

सलमान खान
रिलीज होने के पहले रेस 3 के 300 करोड़ तक जाने के अनुमान लगाए जा रहे थे। सलमान खान और ईद इसके सबसे बड़े कारण थे। लगातार ईद पर सलमान की फिल्म कामयाबी का इतिहास रचती आई है। 
 
किसी ने भी नहीं सोचा था कि रेमो डिसूजा ने ऐसी फिल्म बनाई होगी कि दर्शकों का बैठना कठिन हो जाएगा। सलमान के फैंस तक ने फिल्म की आलोचना कर डाली है। 
 
अब फिर से लाइफटाइम कलेक्शन पर विचार करने का मौका आ गया है। यह बात तो तय हो गई कि 300 तो क्या 250 करोड़ तक भी फिल्म नहीं पहुंच पाएगी। 
 
अभी रेस 3 की जो रफ्तार है उसे देख लग रहा है कि ज्यादा से ज्यादा 200 करोड़ तक यह फिल्म पहुंच सकती है। हालांकि फिल्म के बारे में नकारात्मक बातें दिन दोगुनी और रात चौगुनी रफ्तार से फैल रही है। 
 
सोमवार को कलेक्शन जोरदार तरीके से धड़ाम हुए तो फिर 150 करोड़ तक ही फिल्म पहुंच पाएगी। अब सलमान की फिल्म इतना कम कलेक्शन करेगी तो बॉलीवुड में निराशा छाना स्वाभाविक है।
 
जरूरत है सलमान को अच्छे प्रोजेक्ट्स लेने की। अभी तो दर्शक बिना रिपोर्ट जाने फिल्म के टिकट खरीद लेते हैं, लेकिन यदि सल्लू ऐसी ही फिल्म करते रहे तो दर्शक भी पहले फिल्म की खोज-खबर करेंगे, पड़ताल करेंगे, फिर टिकट लेंगे। 
ये भी पढ़ें
कैसा रहा रेस 3 का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन?