गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Salman Khan, Race 3, Box Office, Record
Written By

सलमान खान की रेस 3 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बनाया यह रिकॉर्ड

सलमान खान की रेस 3 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बनाया यह रिकॉर्ड - Salman Khan, Race 3, Box Office, Record
सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और रिकॉर्ड बना दिया। यह 2018 में किसी भी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। 
 
2018 के पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो टॉप पांच फिल्में इस प्रकार हैं (यहां सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों की बात की जा रही है): 
1) रेस 3 : 29.17 करोड़ रुपये 
2) बागी 2 : 25.10 करोड़ रुपये 
3) पद्मावत : 19 करोड़ रुपये (प्रिव्यू सहित 24 करोड़ रुपये)
4) वीरे दी वेडिंग : 10.70 करोड़ रुपये 
5) पैडमैन : 10.26 करोड़ रुपये 


 
पिछले कुछ वर्षों से लगातार ईद वाले सप्ताह में सलमान की फिल्में रिलीज होती आई हैं। ईद वाले सप्ताह में रिलीज होने वाली फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो रेस 3 तीसरे नंबर पर है। ईद वाले सप्ताह में रिलीज होने वाली फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन इस प्रकार हैं : 
2010: दबंग: 14.50 करोड़ रुपये 
2011: बॉडीगार्ड:  21.60 करोड़ रुपये 
2012: एक था टाइगर: 32.93 करोड़ रुपये 
2014: किक: 26.40 करोड़ रुपये 
2015: बजरंगी भाईजान: 27.25 करोड़ रुपये 
2016: सुल्तान: 36.54 करोड़ रुपये 
2017: ट्यूबलाइट: 21.15 करोड़ रुपये 
2018: रेस 3: 29.17 करोड़ रुपये 


 
सलमान की कुछ फिल्मों ने मात्र तीन दिन में सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है जो इस प्रकार हैं: 
1) बजरंगी भाईजान: 102.60 करोड़ रुपये 
2) सुल्तान: 105.53 करोड़ रुपये 
3) टाइगर जिंदा है: 114.93  करोड़ रुपये 
 
देखना ये है कि रेस 3 यह कारनाम कर पाती है या नहीं। 
ये भी पढ़ें
रेस 3 शुरू होने के 15 मिनट बाद ऐसे भागे दर्शक!