मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Boney Kapoor, Race 3, Dabangg 3
Written By

नो एंट्री और वॉन्टेड के सीक्वल को लेकर सलमान खान ने बोली बड़ी बात

नो एंट्री और वॉन्टेड के सीक्वल को लेकर सलमान खान ने बोली बड़ी बात - Salman Khan, Boney Kapoor, Race 3, Dabangg 3
सलमान खान जब से काला हिरण मामले में से जेल से बाहर आए हैं तभी से वे बिना समय गवाएं लगातार अपने कामों में लगे हुए हैं। रेस 3, दबंग टूर, भारत, दस का दम सीज़न 3, दबंग 3, यमला पगला दीवाना फिर से, लवरात्रि, ज़ीरो और कई प्रोजेक्ट्स में सलमान खान अपना कॉंट्रिब्युशन किसी ना किसी तरह से दे रहे हैं। 
अब इतने बिज़ी शेड्युल में सलमान के पास समय कहा है कि वे कुछ और प्रोजेक्ट हाथ में लें। फिलहाल वे 'रेस 3' से फ्री होकर अपना दबंग टूर के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा जाएंगे। इसके बाद वे दोबारा प्रियंका चोपड़ा के साथ अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' की शूटिंग शुरू करेंगे। 'दस का दम सीज़न 3' तो चल ही रहा है। इसके बाद वे प्रभु देवा द्वारा निर्देशित 'दबंग 3' का काम भी बीच में करते रहेंगे। 
 
सलमान के पास काम की कमी नहीं है। वे अपने करियर के शुरुआती दौर में बहुत ही मज़ेदार फिल्मों में नज़र आए हैं। इसलिए कई फिल्म मेकर्स दोबारा इसी तरह की फिल्मों को बनाना चाहते हैं और सलमान को उसमें लीड में रखना चाहते हैं। इसी लिस्ट में फिल्में थी 'नो एंट्री' और 'वॉन्टेड' का सीक्वेल। लेकिन हाल ही में सलमान खान ने इन फिल्मों के लिए मना कर दिया है। 
 
बोनी कपूर और सलमान खान का संबंध बहुत पुराना और अच्छा है। हालांकि अपने बिज़ी शेड्युल में बोनी की फिल्में कर पाना सलमान के लिए नामुकिन था। इसलिए उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यु में कहा कि 'नो एंट्री' और 'वॉन्टेड' का कोई सीक्वेल नहीं बन रहा। मैं फिलहाल भारत, दबंग 3 और शेर खान कर रहा हूं। दरअसल सलमान खान दबंग 3 के बाद सीधे 'शेर खान' में लगेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट भी लगभग तैयार है। 
 
सलमान खान अपनी व्यस्तताओं के चलते बोनी कपूर की फिल्में नहीं कर पाएंगे। इस बारे में बोनी कपूर ने कहा कि आपने सलमान से इस बारे में सुन लिया है इसलिए मेरी बात की कोई ज़रुरत नहीं है। मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता। हालांकि बोनी कपूर, सलमान की व्यस्तताओं को तो समझ ही गए होंगे लेकिन फिर भी उनके शब्दों से लगता है कि वे नाराज़ हैं। 
 
फिलहाल सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज़, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह स्टारर फिल्म 'रेस 3' 15 जून को रिलीज़ होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
रेस 3 का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन?