गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Saif Ali Khan, Race 3
Written By

सैफ अली खान को मिस कर रहे हैं लोग

सैफ अली खान को मिस कर रहे हैं लोग - Salman Khan, Saif Ali Khan, Race 3
करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं सैफ अली खान। फिल्में चलना तो बंद हो ही गई अब फिल्में मिलना भी बंद हो गई। वेब सीरिज कर काम चलाना पड़ रहा है। ऊपर से सलमान खान ने उनकी रेस फ्रेंचाइज पर भी हाथ साफ कर लिया है। 
 
सलमान को जब रेस 3 में सैफ की जगह लिया गया तो सलमान ने सबसे पहला फोन सैफ को लगाया और पूछा कि कोई आपत्ति तो नहीं है? सुपरसितारे को सैफ क्या जवाब देते? उन्हें सलमान के साथ सेकंड लीड का रोल ऑफर किया गया, लेकिन सैफ ने मना कर दिया। रेस सीरिज की फिल्मों के वे हीरो रहे हैं भला सेकंड लीड क्यों करते? वैसे भी फिल्म में सलमान हो तो किसी को करने के लिए कुछ बचता ही नहीं। 

 
रेस 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म देख कर लौट रहे लोगों के चेहरे पर हंसी कम और गुस्सा ज्यादा है। मनोरंजन के नाम पर कुछ भी परोस दिया गया है और रेस फ्रेंचाइज को तो बरबाद कर दिया गया है। सलमान भी लोगों का मनोरंजन करने में नाकामयाब रहे। न उनके एक्शन सीन जमे और न ही रोमांस। रेमो डिसूजा ने घटिया फिल्म बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। 
 
फिल्म देखने के बाद लोगों को सैफ याद आने लगे। सलमान से तो सैफ भले जैसे वाक्य सुनने को मिले। सैफ को लोगों ने रेस सीरिज में मिस किया। सलमान से सैफ भले ही कई गुना छोटे सितारे हों, लेकिन उन्होंने रेस को जो स्टाइल दी थी वो सलमान नहीं दे पाए। सैफ के लिए यही राहत की बात है कि भले इस समय उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हों, लेकिन लोग उन्हें मिस तो कर रहे हैं। रेस के बहाने याद तो किया जा रहा है। सैफ की अचानक हिचकी बढ़ने में सलमान और रेमो के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।  
ये भी पढ़ें
Race 3 का लाइफटाइम कलेक्शन, 200 करोड़ या 150 करोड़?