सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, Rambo, Release Date
Written By

2020 में होगा टाइगर श्रॉफ का धमाका, करियर की सबसे बड़ी फिल्म

2020 में होगा टाइगर श्रॉफ का धमाका, करियर की सबसे बड़ी फिल्म - Tiger Shroff, Rambo, Release Date
टाइगर श्रॉफ को लेकर 'रेम्बो' नामक फिल्म बनाने की घोषणा महीनों पहले की गई थी, लेकिन उसके बाद कोई हलचल नहीं सुनाई दी। इसी बीच अफवाह उड़ गई कि यह फिल्म बंद हो गई है। 
 
अफवाह फैलाने वालों को रेम्बो से जुड़े लोगों ने फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर चुप बैठा दिया है। यह फिल्म 2 अक्टोबर 2020 को रिलीज होगी। साथ ही यह भी बताया गया है कि फिल्म की शूटिंग 2019 से शुरू हो जाएगी। 
 
रेम्बो इसी नाम की हॉलीवुड मूवी का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है। रेम्बो में सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने लीड रोल निभाया था और फिल्म सुपरहिट रही थी। सिल्वेस्टर ने भी ट्वीट कर टाइगर को शुभकामनाएं दी थी। 
 
फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे जो बैंग बैंग जैसी फिल्म बना चुकी है। बैंग बैंग की हॉलीवुड मूवी का हिंदी रिमेक था। 
 
रेम्बो टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी। फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है और इसका एक्शन देखने लायक होगा। फिल्म के अन्य कलाकारों को चयन फिलहाल चल रहा है और वक्त आने पर इस बारे में बताया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
सलमान से नहीं, तो अब रणबीर से जा जुड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन की 'फन्ने खां'