शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar teams up with sara ali khan and dhanush in anand l rai film atrangi re
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (12:01 IST)

सारा अली खान और धनुष की 'अतरंगी रे' में हुई अक्षय कुमार की एंट्री, केवल 10 मिनट में फिल्म को कहा 'हां'

सारा अली खान और धनुष की 'अतरंगी रे' में हुई अक्षय कुमार की एंट्री, केवल 10 मिनट में फिल्म को कहा 'हां' - akshay kumar teams up with sara ali khan and dhanush in anand l rai film atrangi re
बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर अक्षय कुमार के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स है। और अब खबर आ रही हैं कि उन्होंने एक और फिल्म साइन की है। अक्षय ने आनंद एल राय की एक फिल्म साइन की है जिसमें वह पहली बार सारा अली खान और धनुष के साथ दिखाई देंगे।

 
इस फिल्म का नाम 'अतरंगी रे' है। इस फिल्म की शूटिंग एक मार्च से शुरू होगी। साथ ही ये फिल्म अगले साल 2021 में रिलीज होगी। सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें अक्षय कुमार और धनुष सारा को गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं। 
 
वहीं दूसरी तस्वीर में सारा, अक्षय और धनुष मस्तीभरें अंदाज में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'मैं अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं कर पा रही हूं मेरी अगली फिल्म डायरेक्टर आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' है। अक्षय कुमार और धनुष को धन्यवाद देती हूं जो आप मेरे साथ काम करने के लिए आगे आए। हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित यह फिल्म भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है। यह फिल्म अगले साल 14 फरवरी 2021 को रिलीज होगी।'
वहीं एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, 'आनंद एल राय संग काम करने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। जिस तरह से वो अपनी स्टोरीज को दिखाते हैं उसकी मैं हमेशा से प्रशंसा करता आया हूं। जब वो मेरे सामने फिल्म की स्टोरी सुना रहे थे तो मैंने 10 मिनट में हां कर दी थी। ये एक चैलेंजिंग कैरेक्टर है। लेकिन उसी के साथ ये मेरे लिए काफी स्पेशल रोल है और इसके लिए मेरा दिल मना नहीं कर पाया।'

उन्होंने कहा, इसे मैं अपनी जिंदगी में हमेशा याद रखूंगा। मेरा सारा और धनुष संग कॉम्बीनेशन इस फिल्म के टाइटल को हकीकत में बदलेगा। मैं जानता हूं आनंद का स्टोरी बताने का सिंपल और स्पेशल तरीका इसमें मैजिक एड करेगा। जैसा कि मैंने कहा मेरे दिल ने इसे जाने नहीं दिया।
 
खबरों की मानें तो फिल्म में अक्षय कुमार केवल एक छोटा सा लेकिन अहम रोल प्ले करेंगे। वहीं धनुष और सारा लीड रोल में होंगे। फिल्म की कहानी लव स्टोरी से हट कर रहेगी।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन के बावजूद कंगना रनौट की 'पंगा' बनी निर्माता के लिए फायदे का सौदा