क्या इंडियन 2 में काम कर रहे हैं अनिल कपूर? एक्टर ने बचाई सच्चाई
अनिल कपूर की फिल्म मलंग जल्द ही रिलीज होने वाली है। चर्चा थी कि वह 'इंडियन 2' में विलेन की की भूमिका भी निभाने वाले हैं। यह फिल्म साल 1996 में रिलीज 'इंडियन' की सीक्वल है।
हालांकि, अनिल कपूर ने 'इंडियन 2' में होने से इंकार कर दिया है। अनिल कपूर ने कहा कि वह फिल्म के सेट पर निर्देशक शंकर से मिलने गए थे। वहां पर दोनों की साथ की तस्वीरें वायरल हो गईं। लोगों को लगा कि हम फ़िल्म साथ में कर रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है।