सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone to work with rishi kapoor in the remake of the intern
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (10:51 IST)

इस हॉलीवुड फिल्म में रीमेक में ऋषि कपूर के साथ काम करेंगी दीपिका पादुकोण

इस हॉलीवुड फिल्म में रीमेक में ऋषि कपूर के साथ काम करेंगी दीपिका पादुकोण - deepika padukone to work with rishi kapoor in the remake of the intern
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 'छपाक' के बाद अपनी अगली होम प्रोडक्शन फिल्म की घोषणा कर दी है। यह 2015 में रिलीज हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'द इंटर्न' का आधिकारिक रीमेक होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर पहली बार एकसाथ काम करते नजर आएंगे।

रीमेक फिल्‍म का पहला पोस्‍टर दीपिका ने शेयर किया जिसे वह को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं। दीपिका ने ट्विटर पर लिखा कि अपनी अगली फिल्‍म को लेकर रोमांचित हूं। द इंटर्न का भारतीय अडैप्‍शन 2021 में रिलीज होगा।
 
दीपिका ने कहा, 'द इंटर्न इंटिमेट और रिलेशनशिप पर बेस्‍ड फिल्‍म है जो कि वर्कप्‍लेस के इर्द-गिर्द है। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी कहानी है जो मुझे आज के समय और माहौल के हिसाब से बेहद प्रासंगिक लगती है। मैं एक लाइट और कॉमेडी ड्रामा की तलाश कर रही थी और इस फिल्‍म की कहानी इस पर फिट बैठती है। मैं इस सफर के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

वहीं, ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'दीपिका पादुकोण के साथ एक और जर्नी शुरू करने जा रहा हूं। आज के हिसाब से द इंटर्न काफी प्रासंगिक फिल्‍म है। यह खूबसूरती के साथ ह्यूमन रिलेशनशिप्‍स को दिखाती है। मैं दीपिका के साथ काम करने को लेकर बेहद एक्‍साइटेड हूं।
ये भी पढ़ें
क्या इंडियन 2 में काम कर रहे हैं अनिल कपूर? एक्टर ने बचाई सच्चाई