शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar played volleyball with boys at beach video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जनवरी 2020 (16:52 IST)

अक्षय कुमार ने लड़कों के साथ खेला वॉलीबॉल (देखें वीडियो)

अक्षय कुमार ने लड़कों के साथ खेला वॉलीबॉल (देखें वीडियो) - akshay kumar played volleyball with boys at beach video viral
अक्षय कुमार को इंडस्ट्री का सबसे बिजी स्टार में से एक हैं। अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद भी वे हमेशा खुश और बिंदास रहते हैं। इसके अलावा वे अगर किसी बात के लिए फेमस हैं तो फिटनेस को लेकर।

 
अक्षय कुमार हर दिन जिम में पसीना बहाते ही हैं। इसके अलावा वे कोई गेम खेलने के लिए भी बहुत एक्टिव रहते हैं। हाल ही में अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बीच किनारें लड़कों संग वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। 
 
इस वीडियो के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, Joined these boys for a game of volleyball this morning at the beach. You don’t always need a gym to exercise, mix it up...it’s fun.
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अक्षय की फिल्म 'गुड न्यूज' रिलीज हुई है। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'पृथ्वीराज' और सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मलंग के नए गाने 'हमराह' में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी ने की स्काई डाइविंग, शेयर किया अपना अनुभव