गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aditya roy kapur disha patani skydiving in humraah song of malang
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जनवरी 2020 (17:45 IST)

मलंग के नए गाने 'हमराह' में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी ने की स्काई डाइविंग, शेयर किया अपना अनुभव

मलंग के नए गाने 'हमराह' में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी ने की स्काई डाइविंग, शेयर किया अपना अनुभव - aditya roy kapur disha patani skydiving in humraah song of malang
मलंग" के नए गीत 'हमराह' में आदित्य और दिशा ने की स्काई डाइविंग ।* मोहित सूरी अपनी फिल्म फिल्म 'मलंग' के नए गाने 'हमराह' के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी इस गाने में स्काई डाइविंग, सब विंग, वाटर काइटसर्फिंग, राइडिंग क्वाडबाइक्स आदि जैसे बहुत सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स करते हुए नज़र आएंगे।


अपने इस रोमांचक अनुभव के बारे में आदित्य रॉय कपूर ने कहा, हमें असल में शूटिंग से चार दिन पहले मॉरीशस जाना था क्योंकि गाने के लिए हमें जो करना था वह ऐसी चीजें थीं जो न तो दिशा ने की थीं और न ही मैंने पहले की थीं। यह बहुत मजेदार था क्योंकि हम उन दिनों सिर्फ मज़ेदार चीजें सीखने के लिए वहां थे। हमने काइटसर्फिंग की जो मैं हमेशा से सीखना चाहता था।
इसके अलावा, हम उस जगह पर गए जहां हम राष्ट्रीय उद्यान में एटीवी चला रहे थे। वहां वाइल्डलाइफ देखने लायक था, हमारे साथ शुतुरमुर्ग दौड़ रहे थे जो बेहद रोमांचक था, लेकिन साथ ही डरावना भी था क्योंकि वे हमसे अधिक लम्बे थे और आगे आ कर हमारी आंखों में देख रहे थे। वह मजेदार था। 
 
जाहिर तौर पर एक जंगली राइनो कुछ क्षेत्रों में दौड़ रहा था और दिशा व मैं उसकी शक्तियों को नजरअंदाज करते हुए इधर-उधर दौड़ रहे थे। हमने समुद्र में भी बहुत कुछ मजेदार एक्टिविटी की, मुझे नहीं पता कि इसे बोर्डिंग या क्या कहा जाता है जहां आप नाव और एक तार से जुड़े होते हैं और यह आपको 40-50 फीट नीचे ले जाता है, आपको वीडियो देखने के बाद समझ आएगा कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। कुल मिलाकर, यह बहुत मज़ेदार था और एक पेड हॉलिडे की तरह महसूस किया।

अपने इस खूबसूरत अनुभव के बारे में बात करते हुए दिशा पाटनी ने कहा, हमने मॉरीशस में इस गाने की शूटिंग की और यह जगह अपने आप में खूबसूरत है कि पूरा अनुभव सुपर मजेदार बन गया। खासकर क्योंकि मैं एक वॉटर बेबी हूं और मुझे पानी की गतिविधियां करना बहुत पसंद है। वॉटर स्पोर्ट्स की शूटिंग करने से पहले, हमने कम से कम 5 दिनों की ट्रेनिंग ली थी और काइटसर्फिंग, क्लिफ डाइविंग, स्कूबा डाइविंग आदि जैसे सभी वॉटर एक्टिविटी के लिए तैयारी की थी।
 
ये फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी हैं। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे. शेवक्रमणी द्वारा किया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
बर्तन धोने से गजब का फायदा : पति-पत्नी का यह JOKE लोटपोट कर देगा