इस भयानक बीमारी से डरीं सनी लियोनी, फैंस को नहीं दे रहीं सेल्फी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह इन दिनों एक्टिंग छोड़ प्रोड्यूसर बन गई हैं। हाल ही में सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ शूटिंग के सिलसिले में देश से बाहर रवाना हुईं।
सनी लियोनी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती और उनके साथ सेल्फी लेने से कभी मना नहीं करती हैं। लेकिन एक भयानक बीमारी के चलेत सनी ने सेल्फी लेन से मना कर दिया है। इस बीमारी का नाम कोरोना वायरस है। हाल ही में सनी लियोनी को जब एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया तो वह भी इस बीमारी से सावधानी बरतती दिखीं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें सनी लियोनी के हाथ में काले रंग का मास्क देखा गया। सनी ने वहां लोगों को भी कहा कि वह भी ऐसा मास्क अपने साथ रखें। तभी तेजी से कुछ फैंस सनी की तरफ दौड़ते हुए आए जिन्हें सनी के पति डेनियल वेबर ने हाथ दिखा कर रोका। लेकिन एक फैन सनी तक पहुंचने में कामयाब हो गई।
इसके बाद जब फैन सनी लियोनी के साथ तस्वीर लेने के लिए करीब आई तो उन्होंने अपना मुंह मास्क से ढक लिया। सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सुरक्षित रहना ही नया प्रचलन है। आप के आसपास क्या हो रहा है उससे बेखबर न रहें या ये न सोचें कि कोरोना वायरस आपको प्रभावित नहीं कर सकता। समझदार बनें और सुरक्षित रहें।'