सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Shilpa Shetty, Satr Plus, Sony Channel, The Great Indian Laughter Challenge, Super Dance
Written By

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी में टक्कर

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी में टक्कर - Akshay Kumar, Shilpa Shetty, Satr Plus, Sony Channel, The Great Indian Laughter Challenge, Super Dance
बॉलीवुड स्टार्स आजकल छोटे परदे पर अपने रियलिटी शो को लेकर आ रहे हैं। फराह खान के 'लिप सिंग बैटल' के अलावा अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी भी अपने नए शो के साथ टीवी पर बतौर जज नज़र आएंगे। 
 
अक्षय स्टार प्लस के शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' में नजर आएंगे, वहीं शिल्पा सोनी चैनल पर 'सुपर डांसर' का सीजन लेकर आ रही हैं। इनके चैनल और शो तो अलग-अलग हैं लेकिन प्रसारण एक ही समय होगा यानी कि अब स्टार्स की छोटे परदे पर भी टक्कर होगी। 
 
केवल टाइम ही नहीं इनकी तारीख भी एक ही होगी। ये दोनों शो 30 सितंबर से आठ बजे के स्लॉट पर प्रसारित होने वाले हैं। एक होगा कॉमेडी को लेकर वही दूसरा डांस को लेकर इसलिए इन दोनों शो के बीच होने वाली टीआरपी की रेस काफी मनोरंजक रहने वाली हैं।
 
गौरतलब है कि अक्षय और शिल्पा ने कई फिल्में साथ की हैं और उनकी जोड़ी पसंद भी की जाती थी। दोनों की नजदीकियों के भी काफी चर्चे रहे। बाद में दोनों ने दूरी बना ली।  
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी पर भड़के ऋषि कपूर... किए दनादन ट्विट्स