• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Interview of Shraddha Kapoor about Haseena Parkar
Written By

हसीना को हां कहने के पहले नर्वस थी : श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हसीना पारकर' जल्दी ही प्रदर्शित होने जा रही है जिसमें उन्होंने हसीना का चरित्र निभाया है। पेश है इस फिल्म को लेकर श्रद्धा से सवाल-जवाब। 


 
आपको हसीना लुक के बारे में क्या तारीफ मिल रही है? 
बहुत सारी तारीफें मिलीं। परिवार के लोगों को भी यह लुक खूब पसंद आया। असली बात रिलीज के बाद ही पता चलेगी। 
 
कैसे मिली यह फिल्म ?
फिल्म के बारे में मुझे तब पता चला जब मेरे भाई ने मुझसे कहा कि वह एक फिल्म कर रहे हैं जिसका नाम 'हसीना पारकर' है। फिर अपूर्वा लखिया ने मुझे हसीना की तस्वीर दिखाई और फिल्म ऑफर कर दी। मैं नर्वस थी, लेकिन निर्देशक का मेरे प्रति विश्वास देख मैंने फिल्म करने के लिए हां कह दी। 
 
हसीना पारकर से मिलना हुआ ?
मौका नहीं मिला। अपूर्व सर ने उनसे मुलाक़ात की थी। मैंने, भैया (सिद्धांत कपूर) ने, अंकुर भाटिया और टीम ने हसीना के परिवार के साथ काफी वक्त बिताया। 


 
हसीना के बारे में क्या बातें पता चली?
उनके परिवार से मिलने के बाद हमें कई किस्से मालूम पड़े जिनके मैंने नोट्स भी बनाए। मैं उनसे तीन पेज भर के सवाल किए थे। सब कुछ इकठ्ठा कर बड़े स्क्रीन पर दर्शाने की कोशिश की है। 
 
रिलीज डेट करीब है? कैसा लग रहा है?
मैं बेहद उत्साहित हूँ और इसके बाद साहो और सायना फिल्म की जमकर तैयारी कर रही हूँ।  
 
कैसी तैयारियां? 
सायना नेहवाल की बायोपिक के लिए मैं बैडमिंटन और साहो के लिए तेलुगु सीख रही हूँ। 
 
भाई के साथ काम करना कैसा रहा?
काफी मजा आया। मेरा भाई बहुत अच्छे स्वभाव का है। जो भी मिलता है उसको पसंद करने लगता है।