शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Mangalyaan, Vidya Balan, R Balki, Taapsee Pannu, R Balki
Written By

मंगलयान में अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी 4 बड़ी हीरोइनें

मंगलयान में अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी 4 बड़ी हीरोइनें - Akshay Kumar, Mangalyaan, Vidya Balan, R Balki, Taapsee Pannu, R Balki
अक्षय कुमार ने आर बाल्की के साथ मिल कर 'पेडमैन' नामक फिल्म की थी। अब वे बाल्की के साथ अगली फिल्म करने जा रहे हैं जिसका नाम फिलहाल 'मंगलयान' रखा गया है। 
 
फिल्म के नाम से ही स्पष्ट है कि यह भारत द्वारा भेजे गए मंगलयान के बारे में है। बाल्की की यह महत्वाकांक्षी फिल्म है जिसे वे वायकॉम 18 और अक्षय कुमार के साथ बना रहे हैं। फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति करेंगे जो पेडमैन, हॉलीडे और अकीरा जैसे फिल्म में सहायक रह चुके हैं। 


 
इस फिल्म की खास बात यह है कि अक्षय कुमार के साथ चार हीरोइनें नजर आएंगी। सबसे पहले विद्या बालन को जोड़ा गया। अक्षय कुमार और विद्या बालन 11 साल बाद साथ काम करेंगे। फिर निमरत कौर भी स्टार कास्ट में शामिल हुईं। 
 
इन दोनों हीरोइनो को फिल्म से जोड़ने के बाद बाल्की ने कहा था कि वे और दो चेहरों की तलाश में हैं जो अब खत्म हो गई है। फिल्म से तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा को भी जोड़ लिया गया है। 
 
इन चारों हीरोइनों के साथ अक्षय पहले भी काम कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2019 से शुरू होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
12 करोड़ रुपये की फिल्म और कलेक्शन 200 करोड़ की ओर