• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hichki, Rani Mukarjee, Aditya Chopra, China, Box Office Collection
Written By

12 करोड़ रुपये की फिल्म और कलेक्शन 200 करोड़ की ओर

12 करोड़ रुपये की फिल्म और कलेक्शन 200 करोड़ की ओर - Hichki, Rani Mukarjee, Aditya Chopra, China, Box Office Collection
आदित्य चोपड़ा ने अपनी पत्नी रानी मुखर्जी को लीड रोल में लेकर 'हिच‍की' फिल्म बनाई थी। यह एक ऐसी लड़की की कहानी थी जो बोलते-बोलते हकलाने लगती है। इस समस्या के बावजूद वह एक सफल टीचर बन कर दिखाती है। 
 
आदित्य बॉलीवुड के चतुर निर्माता हैं। वे जानते हैं कि किस फिल्म का बजट कितना रखना है। चूंकि फिल्म में रानी के अलावा कोई नामी चेहरा नहीं था और विषय भी हटके था, इसलिए आदित्य ने फिल्म को मात्र 12 करोड़ में तैयार किया जिसमें प्रचार भी शामिल था। 
 
भारत में इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और 58 करोड़ रुपये का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। चीन को छोड़ इस फिल्म को कई देशों में रिलीज किया गया जहां से फिल्म ने 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
अब बारी आई चीन की। चीनी दर्शकों ने फिल्म को खासा पसंद किया और वहां से यह फिल्म 105 करोड़ रुपये का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। अभी भी फिल्म वहां चल रही है। 
 
इस तरह से फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 183 करोड़ रुपये का किया है। जल्दी ही यह 200 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच सकती है। 
 
फिल्म के विभिन्न अधिकारों को बेच कर जो कमाई की गई है वो अलग है। 
ये भी पढ़ें
सलमान, अरबाज और सोहेल ने क्या गिफ्ट दिया आयुष शर्मा को