रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhishek bachchan says he fast with wife aishwarya rai
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (12:09 IST)

अभिषेक बच्चन ने रखा ऐश्वर्या के लिए करवा चौथ का व्रत

अभिषेक बच्चन ने रखा ऐश्वर्या के लिए करवा चौथ का व्रत - abhishek bachchan says he fast with wife aishwarya rai
करवा चौथ का व्रत बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी काफी पॉपुलर है। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी इसे बहुत अलग तरिके से इंजाय करते हैं। बच्चन परिवार में करवा चौथ पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है। 
 
करवा चौथ के मौके पर अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी चेश्वर्या के साथ 11 साल पुरानी तस्वीर 'फ्लैश बैक फ्राईडे' कैप्शन के साथ शेयर की। यह तस्वीर Unforgettable Tour 2008 के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की है। जो अटलांटिक सिटी में रखी गई थी।
 
साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि महिलाओं के लिए करवा चौथ सौभाग्यशाली हो... और जिम्मेदार पतियों को भी अपनी पत्न‍ियों के साथ व्रत रखना चाहिए. मैं रखता हूं।
 
अभिषेक के इस ट्वीट से पता चलता है कि वो अपनी पत्नी से कितना प्यार करते हैं और उनके लिए व्रत भी रखते हैं। अभिषेक के इस ट्वीट को देख कर उनके फैंस काफी सरप्राइज और खुश हैं। 
 
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को 11 साल हो चुके हैं। इसी महीने हुए इंडिया टुड कॉन्क्लेव में अभिषेक ने ऐश्वर्या की कई खूबियां बताई थीं। साथ ही अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बात की थी।
ये भी पढ़ें
पहली बार टीवी पर साथ नज़र आएगी यह जोड़ी, कॉफी विद करण के ये होंगे अगले मेहमान