शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushmita sen started gymnastics training of her daughters
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (16:54 IST)

बेटियों की फिटनेस गुरु बनीं सुष्मिता सेन, देखिए वीडियो

Sushmita Sen
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अक्सर अपने फिटनेस वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। 
 
सुष्मिता अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं और अब उन्होंने अपनी बेटियों को भी फिट बनाए रखने की जिम्मेदारी उठाई है। सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी बेटियों रिनी और आलीशा को फिटनेस ट्रेनिंग देती नजर आ रही हैं। 
 
वीडियो में सुष्मिता रिनी और आलीशा को रिंग्स के जरिए एंटी-ग्रैविटी स्टेप्स सिखा रही हैं। छोटी बेटी आ‍लीशा मां सुष्मिता को अच्छी तरह कॉपी करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर सुष्मिता को अपने फैन्स से काफी तारीफ मिल रही है।  
 
कुछ लोग बतौर मां उनकी परवरिश की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ फैन्स सुष्मिता की फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सुष्मिता ने वीडियो के साथ लिखा कि मैं हमेशा स्टूडेंट की तरह सीखती हूं, लेकिन कभी-कभी टीचर की तरह सिखाती भी हूं। रिनी ने रिंग के साथ अपनी जर्नी शुरू कर दी है।