शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar films producer prernaa arora sentenced to six months imprisonment
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मार्च 2020 (14:51 IST)

अक्षय कुमार की फिल्मों की प्रोड्यूसर को 6 महीने की जेल, लगा है धोखाधड़ी का आरोप

अक्षय कुमार की फिल्मों की प्रोड्यूसर को 6 महीने की जेल, लगा है धोखाधड़ी का आरोप - akshay kumar films producer prernaa arora sentenced to six months imprisonment
Photo Credit- Twitter
अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' और 'पेडमैन' की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोर्ट की अवमानना के आरोप में प्रेरणा अरोरा को 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने प्रेरणा अरोड़ा को आगे की सजा काटने के लिए 2 मार्च तक मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने के लिए कहा है।

 
खबरों के अनुसार प्रेरणा ने बॉम्बे हाईकोर्ट की डिविजन बेंच के सामने आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए 23 मार्च की तारीख मुकर्रर की है। बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है और पुलिस को निर्देश किया गया है कि अगर प्रोड्यूसर सरेंडर नहीं करती हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। 
प्रेरणा अरोरा को यह सजा अपनी उधारी नहीं चुकाने के लिए दी गई है जिसे चुकाने का उन्होंने वादा किया था। करीब 8 महीने की जेल के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। जेल से वापस आने पर उन्होंने कहा था कि वो अब नई शुरुआत करेंगी। अब कोर्ट ने अवमानना के आरोप में उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा है। 
 
प्रेरणा पर आरोप था कि उन्होंने वासु भगनानी से फिल्म ‘पैडमैन’ और ‘केदारनाथ’ के लिए पैसा उधार लिया था और वापस नहीं किए। प्रेरणा पर करीब 31.60 करोड़ रुपए का फ्रॉड करने का आरोप था। जिसके बाद मुंबई इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने प्रेरणा को अरेस्ट कर लिया था।
 
ये भी पढ़ें
वैनिटी वेन में अक्षय कुमार और सलमान खान की मुलाकात, क्या लक्ष्मी बम और राधे की टक्कर टलेगी!