शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar film bell bottom banned in saudi arabia kuwait and qatar
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अगस्त 2021 (11:24 IST)

इन देशों में बैन हुई अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम'

इन देशों में बैन हुई अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' - akshay kumar film bell bottom banned in saudi arabia kuwait and qatar
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' रिलीज हो चुकी है। कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय बंद कोई ए-लिस्टर सितारे की फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है। अक्षय की इस फिल्म पर सभी की निगाहें टिकी थी। लेकिन इस फिल्म को कुछ देशों में बैन कर दिया गया है। 
 
खबरों के अनुसार सऊदी अरब, कुवैत और कतर में अक्षय कुमार की बेल बॉटम को बैन कर दिया गया है। इन देशों ने फिल्म में दिखाए फैंक्ट्स को गलत बताया गया है। फिल्म सर्टिफिकेशन अथॉरिटी का कहना है कि बेल बॉटम में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है।
 
बेल बॉटम में आतंकवादी एक विमान को हाईजैक करके लाहौर से दुबई ले जाते है। 1984 में हुई वास्तविक घटना के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्री ने इस पूरे मामले को संभाला था। उन्होंने विमान का अपहरण करने वाले आतंकवादियों को भारत सरकार को प्रत्यर्पित कर दिया था।
 
वहीं फिल्म में विमान का अपहरण करने वाले आतंकियों को पकड़ने का काम रॉ के एक एजेंट के जरिए होता दिखाया गया है, वैसी घटना संबंधित विमान अपहरण के संदर्भ में कभी हुई ही नहीं। बताया जा रहा है कि इस बात की प्रबल संभावना है कि मिडिल ईस्ट देशों में सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति की होगी और इसलिए इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है।
 
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार ने बेल बॉटम उर्फ अंशुल मल्होत्रा नाम के एक रॉ एजेंट का रोल किया है। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
 
ये भी पढ़ें
फैंस का इंतजार हुआ खत्म, सुपरस्टार यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज डेट आई सामने