शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott akshara singh and zeeshan khan massive fights
Written By
Last Modified: रविवार, 22 अगस्त 2021 (14:28 IST)

बिग बॉस ओटीटी : जीशान खान और अक्षरा सिंह के बीच छिड़ी जंग, एक्ट्रेस बोलीं- कोई जबरदस्ती काम नहीं करवा सकता

बिग बॉस ओटीटी : जीशान खान और अक्षरा सिंह के बीच छिड़ी जंग, एक्ट्रेस बोलीं-  कोई जबरदस्ती काम नहीं करवा सकता - bigg boss ott akshara singh and zeeshan khan massive fights
बिग बॉस ओटीटी के घर में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहाहै। जीशान खान और दिव्या अग्रवाल घर के अगले बॉस मैन और बॉस लेडी बने हैं। वहीं घर के कैप्टन जीशान खान और अक्षरा सिंह के बीच भयंकर लड़ाई देखने को भी मिली।

 
जीशान और अक्षरा के बीच यह झगडूा कपड़े तरीके से रखने को लेकर शुरू हुआ था। जो बाद में काफी बढ़ गया। जीशान अक्षरा सिंह को कपड़ॅ को बॉस्केट में रखने के लिए कहते हैं। इतना सुनते ही अक्षरा सिंह जीशान खान पर भड़क जाती हैं। अक्षरा सिंह उनसे कहती हैं कि लड़की से बात करने की तमीज सीख, मेरा बाप बनने की कोशिश मत करो। 
 
अक्षरा गुस्से में सामान उठाकर फेंकने लगती हैं। जीशान इसके बाद अक्षरा को कहते हैं कि उनकी खाना बनाने की ड्यूटी है। इसके बाद लड़ाई ज्यादा बढ़ जाती है। आखिर में घरवालों को दोनों को अलग करना पड़ता है। अक्षरा घरवालों से कहती हैं कि वह अपनी मर्जी से काम करेंगी। कोई उनसे जबरदस्ती काम नहीं करवा सकता है। 
 
अक्षरा कनफेशन रूम में जाने की जिद करती है। इसके बाद वह खुद को चोट पहुंचाने लगती हैं। अक्षरा कहती हैं कि वह खुद को चाकू मार लेंगी। अक्षरा सिंह को चोट भी लग जाती हैं। लेकिन मेडिकल रूम में जाने की जगह पर अक्षरा कन्फेशन रूम में जाने पर अड़ जाती हैं।
 
घरवाले अक्षरा को समझाते हैं लेकिन, वह इलाज नहीं करवाती है। आखिर में बिग बॉस अक्षरा सिंह को मेडिकल रूम में बुलाते हैं। दूसरी तरफ नेहा भसीन और दिव्या अग्रवाल के बीच झगड़ा हो जाता है। बिग बॉस अक्षरा सिंह को डांटते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि कन्फेशन रूम में बुलाने के लिए बिग बॉस पर दबाव या धमकी नहीं दे सकते।
 
ये भी पढ़ें
'फ्रेडी' में कार्तिक आर्यन संग रोमांस करती नजर आएंगी यह एक्ट्रेस