शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott shilpa shetty send a special message to shamita shetty
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अगस्त 2021 (10:37 IST)

बिग बॉस ओटीटी : शमिता शेट्टी को मिला बहन शिल्पा शेट्टी का मैसेज, बताया घर का हाल

बिग बॉस ओटीटी : शमिता शेट्टी को मिला बहन शिल्पा शेट्टी का मैसेज, बताया घर का हाल - bigg boss ott shilpa shetty send a special message to shamita shetty
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आ रही हैं। जहां शमिता बिग बॉस के घर में आ गई हैं, वहीं उनका परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है। शमिता शेट्टी के जीजा राज कुंद्रा को पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं उनकी बहन शिल्पा और मां पर भी ठगी का आरोप लगा है। 

 
'बिग बॉस' के घर में शमिता ने धमाकेदार एंट्री की थी। उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि आखिर वो क्यों शो में आई हैं। शमिता ने कहा था कि राज कुंद्रा कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उनके दिमाग में दो ख्याल चल रहे थे कि उन्हें शो का हिस्सा बनना चाहिए या नहीं। 
 
शमिता ने कहा था, वक्त अच्छा हो, बुरा हो, जब हम सांस लेना नहीं छोड़ते तो हम काम क्यों छोड़ें? और सच कहूं तो बिग बॉस का ऑफर मुझे बहुत टाइम पहले आया था और मैंने कमिटमेंट कर दी थी। एक बार जो मैं कमिटमेंट करती हूं तो मैं खूद की भी नहीं सुनती।
 
रक्षाबंधन के दिन शमिता को उनकी बहन शिल्पा शेट्टी की तरफ से एक खास मैसेज मिला, जिसे सुन वो भावुक हो गईं। शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि शमिता को शानदार ढंग से खेलना चाहिए और अपनी प्रभावी भूमिका छोड़ने की जरूरत है। शिल्पा ने बताया कि उनकी मां का स्वास्थ्य अच्छा है और उनके साथ सबकुछ ठीक है। 
 
इस वीडियो मैसेज को देखकर शमिता की आंखों से आंसू निकलने लगे। बता दें कि शो में रविवार को हिना खान नजर आईं और कंटेस्टेंट के भाई-बहनों से उन्होंने मिलवाया। हिना के द्वारा वीडियो मैसेज पाकर सभी कंटेस्टेंट भावुक हो गए और अपने परिवार को याद करने लगे।
 
ये भी पढ़ें
मेरी पत्नी के पास कोई दैवीय शक्ति है : लोटपोट कर देगा यह चुटकुला