मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar and Tiger Shroffs Bade Miyan Chote Miyan Title Track Poster Drops
Last Modified: शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (15:43 IST)

Bade Miyan Chote Miyan का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टाइटल ट्रैक

Akshay Kumar and Tiger Shroffs Bade Miyan Chote Miyan Title Track Poster Drops - Akshay Kumar and Tiger Shroffs Bade Miyan Chote Miyan Title Track Poster Drops
Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ नजर आने वाले हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल की बहुप्रीक्षित फिल्मों में से एक है। 
 
हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसके टाइटल ट्रैक की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। 
 
मेकर्स ने रियल एक्शन फ़िल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के टाइटल ट्रैक पोस्टर के रिलीज के साथ फैंस को रोमांचित कर दिया। पोस्ट का कैप्शन है, 'बड़े का स्वैग, छोटे का स्टाइल 3 दिन बाकी! बड़े मियां छोटे मियां टाइटल ट्रैक 19 फरवरी को रिलीज होगा। स्टे ट्यून्ड! बड़े मियां छोटे मियां ऑन ईद 2024'
 
पोस्टर फिल्म की एनर्जी को दर्शाता है और फैंस को एड्रेनालाईन स्पेक्टेकल का वादा करता है। इसमें कुमार की सिग्नेचर स्टाइल और श्रॉफ का 'टाइगर इफेक्ट' नज़र आ रहा है। इस डायनामिक डुओ के स्क्रीन पर धूम मचाने की प्रत्याशा बढ़ गई है।
 
फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स द्वारा निर्मित है। इसको फिल्ममेकर अली अब्बास जफर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 
ये भी पढ़ें
Glam Fame Season 1 को जज करेंगी सनी लियोनी, शुरू हुए ऑडिशन