• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after manikarnika kangana ranauts next directorial film based on epic action drama
Written By

मणिकर्णिका के बाद फिर निर्देशन करेंगी कंगना रनौट, दिखेगा जबरदस्त एक्शन

मणिकर्णिका के बाद फिर निर्देशन करेंगी कंगना रनौट, दिखेगा जबरदस्त एक्शन - after manikarnika kangana ranauts next directorial film based on epic action drama
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट फिल्म मणिकर्णिका की सफलता के बाद एक बार फिर डायरेक्टर और एक्टर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। कंगना का यह प्रोजेक्ट एपिक एक्शन ड्रामा होगा। खबरों की माने तो प्रोजेक्ट की स्क्रिपट फाइनल है।


हाल ही में कंगना ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है। एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि मैं अपने अगले डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट की घोषणा करने के कगार पर हूं। ये एक एक्शन फिल्म है। एक एपिक ड्रामा। इसमें मेरा काफी समय लगा है। वर्तमान में, हम सब कुछ क्रम में रख रहे हैं, हमने स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है। हम जल्द ही एक फोटोशूट करवाएंगे। इसके बाद हमारी पोस्टर जारी करने की योजना है। 
 
कंगना ने कहा कि फिल्म को मोटे बजट पर बनाने योजना की जा रही है। लेकिन ये उन फिल्मों से अलग होगी जो अब तक बड़े पर्दे पर बनाई गई हैं। मैं अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हूं। फिल्म के लिए अपेक्षित बजट मिलना थोड़ा मुश्किल है खासतौर पर जब फिल्म वीमेन ओरिएंटेड हो। लेकिन मणिकर्णिका की सफलता के बाद लगता है कि फिल्म के लिए बजट मिलना आसान हो जाएगा।
मणिकर्णिका की तरह ही, कंगना का अगला प्रोजेक्ट एक रियल लाइफ कहानी पर आधारित है। वहीं कंगना के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने फिल्म पंगा के लिए दिल्ली का शेड्यूल पूरा कर लिया है। कंगना फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसके अलावा कंगना मेंटल है क्या और जयललिता की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म