शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Salman Khan, Bharat, Kick 2, Dabangg 3, Salman Khan movie
Written By

सलमान खान की आने वाली हैं 7 फिल्में, एक से बढ़ कर एक

सलमान खान इस समय बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं और उनको लेकर 7 फिल्में प्लान हो चुकी हैं जिसमें से वे कुछ की शूटिंग कर रहे हैं।

सलमान खान की आने वाली हैं 7 फिल्में, एक से बढ़ कर एक - Salman Khan, Bharat, Kick 2, Dabangg 3, Salman Khan movie
पचास पार सलमान इस समय बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जिनके नाम पर सिनेमाघर हाउसफुल हो जाते हैं और फैंस उनकी हर अदा पर ता‍ली-सीटी बजाते हैं। आइए जानते हैं सलमान की उन 7 फिल्मों के बारे में। 
 
1) भारत 
ईद पर यह फिल्म रिलीज होने वाली है और यह सलमान का काफी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। सलमान जिस तरह की मसाला फिल्में करते हैं उससे यह अलग है। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसके बचपन से लेकर तो वृद्ध होने तक का समय दिखाया गया है और साथ में उस दौरान भारत में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं को जोड़ा गया है। सलमान के 6 लुक इसमें नजर आएंगे। सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले अली अब्बास ज़फर ने इसे निर्देशित किया है। सलमान इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म कर चुके हैं। 


 
2) दबंग 3 
दबंग फ्रैंचाइज़ का यह तीसरा भाग है। चुलबुल पांडे की चुलबुली हरकतें, आइटम सांग, जोरदार फाइट सीन और संवाद इस सीरिज की खासियत है। यह एक मसाला फिल्म है जिसमें सलमान के फैंस को पसंद आने के सारे तत्व मौजूद हैं। इस बार चुलबुल पांडे के जीवन का पुलिस फोर्स में शामिल होने के पहले का हिस्सा भी देखने को मिलेगा। दक्षिण भारतीय कलाकार सुदीप विलेन के रूप में हैं जबकि रज्जो की भूमिका में हमेशा की तरह सोनाक्षी सिन्हा हैं। सलमान इसकी शूटिंग कर रहे हैं और यह फिल्म इसी वर्ष रिलीज होने की संभावना है।


 
3) इंशाल्लाह 
पिछले ही दिनों इस फिल्म को बनाने की घोषणा हुई है। लगातार सफल फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली और सलमान खान वर्षों बार फिर साथ में काम करेंगे। खामोशी द म्युजिकल, हम दिल दे चुके सनम और सांवरिया ये साथ कर चुके हैं। इसके बाद दोनों के संबंध खराब हो गए, लेकिन बॉलीवुड में दोस्ती और दुश्मनी स्थायी नहीं रहती। अपने से उम्र में कई वर्ष छोटी आलिया भट्ट के साथ सलमान दिखाई देंगे। लोग भले ही इस बात का मुद्दा बना रहे हों, लेकिन आलिया के पैर तो इस बात पर ही जमीं पर नहीं पड़ रहे हैं कि वे सलमान की हीरोइन बनने वाली हैं। 2020 की ईद पर इस फिल्म का दीदार होगा। 


 
4) किक 2 
किक को भले ही बेसिर-पैर की फिल्म कहा गया हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता की कहानी बताती है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई है। इसके बाद से ही सीक्वल की चर्चा चलने लगी और पिछले वर्ष किक 2 बनाने की घोषणा भी हो गई। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। फिल्म को बनने में भले ही देरी हो रही हो, लेकिन बनेगी जरूर। ऐसा फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है। 


 
5) टाइगर सीरिज का तीसरा भाग
कबीर खान ने सलमान-कैटरीना को लेकर 'एक था टाइगर' बनाई थी। इस कहानी को अली अब्बास जफर ने 'टाइगर जिंदा है' के जरिये आगे बढ़ाया जो कि पिछले भाग से भी कहीं ज्यादा सफल रहा। यश राज फिल्म्स इस कामयाबी को तीसरी बार भी भुनाना चाहता है। सऊदी फिल्म फेस्टिवल में कैटरीना कैफ ने इस बात की पुष्टि भी की थी कि 'भारत' के बाद सलमान और उनकी जोड़ी टाइगर सीरिज के तीसरे भाग में फिर नजर आएगी। 
 
6) वेटरन का रीमेक 
सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने दक्षिण भारतीय फिल्म 'वेटरन' के हिंदी में रीमेक बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं। वे सलमान को लेकर ही फिल्म बनाएंगे। फिलहाल अतुल 'भारत' का निर्माण कर रहे हैं। संभव है कि वर्ष के आखिरी में वे 'वेटरन' को हिंदी में बनाने को लेकर काम शुरू कर दें। 


 
7) सूरज बड़जात्या की फिल्म 
सूरज बड़जात्या जब चाहे सलमान को लेकर फिल्म शुरू कर सकते हैं क्योंकि सलमान उनको कभी मना नहीं करते और कभी भी कहानी भी नहीं सुनते। सूरज का कहना है कि वे सलमान को लेकर एक फैमिली ड्रामा प्लान कर रहे हैं। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। 
ये भी पढ़ें
इस चुटकुले को पढ़कर इतना हंसेंगे कि पेट दुखने लगेगा: मैं अचानक मर गई तो...